बोकारो, मई 7 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुसुमकियारी चंदनकियारी में एल एंड टी कंपनी की ओर से कैंपस प्लैसमेंट शिविर आयोजित किया गया। शिविर में संस्थान से अलग अलग ट्रेड में आइटीआइ कर चुके 57 छात्रों का चयन किया गया। इलेट्रिशियन, फीटर, सर्वेयर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी चयनित छात्रों को आंध्रप्रदेश के कांचीपुरम में 60 दिन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद भारत के किसी भी राज्य में नौकरी दी जाएगी। लगभग 15 हजार से 18 हजार का वेतन मिलेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश कुमार पासवान, कैंपस प्लैसमेंट के अधिकारी कामेश कुमार सिंह, प्रशिक्षण पदधिकारी मुजाहिर आलम,सलमान अंसारी,अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार, शुभम कुमार झा, पंकज प्रकाश, प्रदीप कुमार, फारूक अंसारी समेत संस्थान के अन्य सभी कर...