आगरा, नवम्बर 16 -- जन जागरूकता की बात, जन-जन के साथ थीम के तहत रविवार को जिले में चलाए गए तीन दिवसीय विशेष अभियान में पुलिस कर्मियों ने नुक्कड़-नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्हें डायल-112 की जानकारी दी कि विषम परिस्थितियों में इस नंबर को मिलाकर मदद ले सकते हैं। पुलिसकर्मियों ने लोगों को बताया कि सुरक्षा सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है और यूपी-112 इसके लिए हर पल आपके साथ है। इसी भरोसे और सुरक्षा के संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक तथा एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया। लोगों को पुलिस, फायर, मेडिकल, महिला पीआरवी, नाईट स्कॉर्ट एवं सवेरा योजना जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने कासगंज, ढोलना के गढ़ी तिराहा, कस्बा सोरों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम किया। आमजन और छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं पुरुषों को ...