कोटद्वार, अगस्त 13 -- प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बुधवार को 1 करोड़ 29 लाख की लागत से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के सात प्रमुख पुलों पर लगी एल.ई.डी. लाइट्स का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सुखरो नदी के पुल पर लगी लाइट्स का क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में स्विच ऑन कर औपचारिक रूप से जनसमर्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या-337 के अंतर्गत, राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत इस परियोजना को शासन से अनुमोदन प्राप्त कराया गया था, जिसके बाद कार्य प्रारम्भ हुआ और आज यह सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस परियोजना की स्वीकृति और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि अब कोटद्वार के सभी सात पुल - मालन, सुखरो, सिद्धबली, ग्रास्टनगंज, बीईएल, गूलर पुल और गाड़ीघाट पुल...