गुड़गांव, मई 28 -- गुरुग्राम। उद्योग विहार के फेज-चार स्थित एक कंपनी के अकाउंटेंट को एलईडी टीवी बेचने के नाम पर जालसाज ने करीब ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना साइबर अपराध दक्षिण ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है। गांव पातली निवासी विकास शर्मा ने बताया कि वह उद्योग विहार के फेज-चार स्थित टेक चार लॉजिक प्राइवेट लिमिटेड में अकाउंटेंट की नौकरी पिछले दो साल से करता है। उसकी कंपनी को चार एलईडी टीवी की जरूरत थी। उसने इसको लेकर गूगल पर सप्लायर के नंबर सर्च किए। थोड़ी देर में उसके पास एक नंबर से कॉल आया गया। उसने अपने अपना नाम जेपी जयसवाल बताया। अपने आपको इंडिया मार्ट का कर्मचारी बताया। आरोप है कि जयसवाल ने उसे एलईडी टीवी की कोटेशन भेजकर राशि को बैंक खाते में जमा करवाने के लिए बोला। कॉलकर्ता के कहने के मुताबिक उसने करीब ढाई लाख रुपये की राशि ब...