हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार। एलईडीओ क्लब भेल के पास खड़ी एक रॉयल मोटरसाइकिल चोरी हो गई। रानीपुर पुलिस ने मंगलवार को चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सराय निवासी आशीष कुमार ने बताया कि उनकी रॉयल एनफील्ड 8 नवंबर की रात करीब एलईडीओ क्लब के पास खड़ी की थी, जहां से कुछ देर बाद अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...