दुमका, जून 3 -- काठीकुंड। प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को एलआरडीसी अब्दुस्समद ने आसनपहाड़ी पंचायत में हो रहे विकास कार्य,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते बालविकास परियोजना द्वारा आहूत कार्यक्रम में दिव्यागों के बीच संबंधित सामग्री का वितरण किया। समद ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषण उपचार केंद्र,प्रसव केंद्र,भंडार कक्ष के साथ ओ पी डी का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुमार को कई निर्देश देते अस्पताल में स्वक्षता बनाए रखने,दवा का नियमानुसार संधारण करने के साथ ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कहते कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली।प्रभारी अरविंद ने बताया कि वर्ष 2023 एवं 2025 चहार दिवारी हेतु आवंटन स्वीकृत होने के बाद भी अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चहार दिवारी नहीं बनने,स्वास्थ्य केंद्र के उक्त भवन ...