सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को एलआरडीसी अरूणा कुमारी ने जिले में चयनित आदर्श गोदाम का सत्यापन एवं निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा जिले को एक आदर्श गोदाम चिन्हित कर उसके मानकों के अनुरूप सत्यापन का निर्देश प्राप्त हुआ था। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत भण्डारित खाद्यान्नों की अलग-अलग व्यवस्था का सत्यापन किया गया। चावल, गेहूँ एवं अन्य सामग्रियों को पृथक-पृथक रखा गया है तथा भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य के स्टॉक का विभागीय निर्देशानुसार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...