आदित्यपुर, फरवरी 16 -- गम्हरिया। सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी एवं एलआरडीसी ने अंचल अधिकारी कुमार अरविंद वेदिया एवं अंचल कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अंचल कार्यालय एवं राजस्व से संबंधित मामलों की जांच की गई। जिसमें लंबित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि अंचल कार्यालय में राजस्व संबंधित कई कार्य को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...