सुल्तानपुर, सितम्बर 29 -- सुलतानपुर। कादीपुर की एलआईसी शाखा में 16 वर्ष पूर्व हुई डकैती के मामले में न्यायाधीश संतोष कुमार की कोर्ट में बचाव पक्ष का गवाह नहीं आने से सुनवाई छह अक्टूबर के लिए टल गई। कादीपुर की एलआईसी शाखा के पूर्व प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने एक सितंबर 2008 को दिनदहाड़े हुई डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था। अभियोजन पक्ष का साक्ष्य पूरा होने के बाद मुकदमा सफाई साक्ष्य के लिए नियत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...