कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। होटल गीत में रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर बिजनेस एसोसिएट सुभाष गंगवार की यूनिट की बैठक हुई। इस अवसर पर एलआईसी की नई एवं प्रमुख पॉलिसियों पर चर्चा की गई। यहां एमडीआरटी उपलब्धि प्राप्त करने वाले अक्षय जैन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं सुरजीत सिंह, बीरेन जैसवाल, सुरेश चंद कटियार, गरिमा ग्रोवर, जगतनायन मिश्रा, उपासना निगम, रामेंद्र कुमार को उनके सराहनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया । कार्यक्रम में एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं एपी दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने अभिकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...