आगरा, सितम्बर 1 -- भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को बीमा सप्ताह का शुभारंभ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने संजय पैलेस स्थित कार्यालय में किया। समारोह में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विवेक त्यागी ने निगम की 69 वर्ष की यात्रा और भविष्य में निगम द्वारा प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों का वर्णन किया। पौधारोपण कार्यक्रम और ग्रहकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। विपणन प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रबंधक कार्मिक मीना कुमारी, प्रबंधक कार्यालय सेवा एसएस दीक्षित, प्रबंधक विक्रय राजेश गंभीर व प्रबंधक बीमा सेवा बृज गोपाल आदि अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...