रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एलआईसी एजेंट बनकर ठगों ने एक शिक्षक से 23.42 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने एलआईसी की यूनिट वैल्यू और रिफंड का लालच देकर शिक्षक को अपने जाल में फंसाया था। शिक्षक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महेश चन्द्र पुत्र दयाराम पंचोली निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी धनौरी पटट्टी काशीपुर ने बताया कि वह वर्तमान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याड़ी सल्ट, अल्मोड़ा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनके पास 23 जून 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नवीन शुक्ला एलआईसी प्रतिनिधि बताया। इसके बाद एक महिला और कथित एचओडी प्रेमचंद कोठारी नामक व्यक्ति ने भी कॉल कर उन्हें विश्वास में लिया। ठगों ने दावा किया कि उनकी एलआईसी यूनिट वैल्यू बन चुकी है ...