रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक एलआईसी एजेंट द्वारा महिला से 20 हजार रुपये हड़पने और धमकाने का मामला सामने आया है। गणेशपुर निवासी शीला देवी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में एक परिचित एलआईसी एजेंट ने उनसे उधार लेकर कुछ दिनों में लौटाने का भरोसा दिया था, लेकिन महीनों बाद भी रकम वापस नहीं की। दबाव बनाने पर आरोपी ने बैंक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। आरोप है कि पैसे मांगने पर वह गाली-गलौज करता और भगा देता है। एक नवंबर 2024 को महिला के बेटे से भी आरोपी ने अभद्रता की और परिजनों सहित झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस द्वारा बुलाकर समझाने पर भी आरोपी रकम लौटाने से इनकार करता रहा। अब महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...