कानपुर, दिसम्बर 22 -- रावतपुर में एक महिला ने एलआईसी एजेंट पर बीस लाख की तीन पॉलिसियों के प्रीमियम की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रावतपुर के एम ब्लॉक निवासी नीलम कटियार के मुताबिक उनके एक पूर्व परिचित एलआईसी एजेंट राकेश कुमार सिंह के जरिए उन्होंने बीस लाख रुपए की पॉलिसियां ली थी। जिसका प्रीमियम 49766 रुपये राकेश निरंतर उनसे ले जाते रहे। जिसकी रसीद भी एजेंट उन्हें लाकर देता रहा। जब 2023 की रसीद न मिलने पर जब उन्होंने उसे मांगा, तो राकेश टालमटोल करने लगा। जिस पर वह जानकारी करने माल रोड स्थित एलआईसी हेड ऑफिस पहुंची, जहां उन्हें प्रीमियम न जमा होने के 2020 में तीनों पॉलिसी बंद होने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जब 2022 तक की रसीदें दिखाई, तो उन्हें दी गई रसीदें फर्जी होने की जानकारी मिल...