मधेपुरा, जून 25 -- मधेपुरा। स्थानीय जीवन सदन में रविवार को एलआईसी एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के एजेंट एसोसिएशन शाखा इकाई का द्विवार्षिक आमसभा एवं चुनाव संपन्न हुआ। बेगुसराय मंडल परिषद सचिव परमानंद प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक राकेश कुमार नंदकुलियार, एलआईसी के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार कर्ण और सभी विकास अधिकारी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ईसी मेंबर सह चुनाव पदााधिकारी बेगुसराय मंडल परिषद ज्ञानचंद रस्तोगी की निगरानी में चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान बेगुसराय मंडल के अन्य शाखाओं के संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन के साथ काम करने का निर्देश एजेंट एसोसिएशन को दिया गया।चुनाव में एजेंट एसोसिएशन के अध्यन पद के लिए संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद से अरविन्द कुमार और राजकिशोर राय, संयुक्त सचिव पद से रविन्द कुमार, संयुक्त सचिव प...