लखनऊ, दिसम्बर 13 -- बेखौफ बदमाशों ने अलीगंज स्थित गोंडा में तैनात एलआईसी के प्रशासनिक के घर से जेवर, नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। वहीं माल थाना क्षेत्र में भी चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पुलिस मामलों की जांच व कार्रवाई में जुटी है। अलीगंज के एलआईसी के स्टाफ क्वार्टर निवासी संजय कुमार गोंडा में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि छह दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे घर के बाहर गया था। शाम करीब छह बजे वह घर लौटे, तो देखा कि स्टाफ क्वार्टर की लाबी की जाली कटी हुई है और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा है। बताया कि चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 8 लाख रुपए के जेवर व 40 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चे...