नैनीताल, जुलाई 7 -- सम्मान नैनीताल, संवाददाता। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), नैनीताल के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहबर्ती प्रदीप चक्रवर्ती को सामाजिक सरोकारों व यांत्रिकी अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एक समारोह में प्रदान किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद चक्रवर्ती ने कहा, यह पुरस्कार मेरे लिए केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एरीज संस्थान, मेरी टीम और उन सभी सहयोगियों का सम्मान है, जिनके साथ मिलकर मैंने यह यात्रा तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...