कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री, कानपुर के कर्मचारियों ने ओटी एरियर का भुगतान न करने के विरोध में सोमवार को जीटी रोड स्थित ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। ओईएफ मजदूर संघ के बैनर तले हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री योगेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 2021 में न्यायालय से भुगतान का आदेश हुआ। रक्षा मंत्रालय ने भुगतान के लिए 73 करोड़ रुपये बजट टीसीएल को दिया। सितंबर 2024 को ओईएफ मजदूर संघ के प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों को बकाया ओटी एरियर का 50% भुगतान किया गया लेकिन शेष भुगतान दीवाली बाद करने के आश्वासन के बाद भी उसे नहीं दिया। तीन से सात नवंबर तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सलीम, दीपक कुमार, प्रकाश नारायण, आल...