लखनऊ, अगस्त 8 -- इलाज के दौरान बच्चे की हुई थी मौत जांच टीम की रिपोर्ट के बाद एफआईआर लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में चिनहट कोतवाली में दो अस्पतालों के चार डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की जांच में आरोपी डॉक्टर पहले ही दोषी साबित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही चिनहट पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गोमती नगर विस्तार सेक्टर छह निवासी मो. तौफीक ने बेटे मो. रजा (05) को पिछले साल दिसंबर में जख्मी होने पर विनोद अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दाहिने पैर की हड्डी टूटने का इलाज हुआ। पिता के मुताबिक एक्सरे, खून की जांच आदि कराने के बाद विनोद अस्पताल के संचालक और डॉक्टर आर्थोपेडिक सर्जन न ...