नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने बताया कि विश्वविद्यालय को लगभग 1450 सीटों के लिए लगभग 8000 भुगतान किए गए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कुछ पाठ्यक्रमों में सीटों की तुलना में 29 गुना अधिक आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय अगले सप्ताह सीटों की उपलब्धता के आधार पर दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा। इस बीच,स्नातक (यूजी) प्रवेश पोर्टल आज खोला जाएगा, जिससे यूजी अभ्यर्थी आवेदन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...