सिद्धार्थ, मई 9 -- उस्का बाजार। भारतीय सेना द्वारा पाकस्तिान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को भी कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में चहुओर चर्चा के साथ जश्न का माहौल रहा। लोगों ने चौराहा, दुकानों व प्रतष्ठिानों पर बैठकर भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जोरदार जवाब देने की सराहना करते रहे। पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गयी थी। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल, श्रीधर पाण्डेय, राज नारायण पाण्डेय, सूरज मोदनवाल, रजत जायसवाल, मनीष अग्रहरी, अभिषेक दूबे आदि ने सेना के स्ट्राइक की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...