देहरादून, मई 2 -- द्वितीय क्रीड़ा भारती शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग की एयर राइफल प्रतियोगिता में बुल्सआई शूटिंग एकेडमी के शिव चौधरी ने 590 अंक और बालिका वर्ग में आईएसएसएफ की किंजल ने 584 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। बुल्सआई शूटिंग एकेडमी जीएमएस रोड में शुक्रवार को मुकाबले खेले गए। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और क्रीड़ा भारती के सह मंत्री अरुण सिंह ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन एनआर कैटेगरी में हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर की श्रेया शर्मा 371 अंकों के साथ प्रथम स्थान रहीं। बालक वर्ग में हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर के मुकेश सिंह ने 383 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। एयर पिस्टल स्पर्धा बालक में हिल शूटिंग अकादमी के साहिल सजवाण ने 5...