आगरा, जुलाई 6 -- रिश्ते के मौसा ने किशोर को एयर फोर्स में नौकरी दिलाने के बहाने 4.11 लाख रुपये ठग लिए। युवक की नौकरी न लगने पर जब परिजनों ने तकादा किया तो आरोपित टहलाने लगा। जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता की मां कल्पना जादौन की पुलिस आयुक्त से शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल्पना जादौन निवासी काछीपुरा शाहगंज ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा एयर फोर्स की तैयारी कर रहा है। उनकी छोटी बहन के पति वरुण कुमार शर्मा निवासी सुमन विहार शाहगंज ने उन्हें बताया कि वह एयर फोर्स स्टेशन के अंदर ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में बिजली का कार्य करता है। उसकी अधिकारियों से अच्छी पहचान है। वह बेटे की एयरफोर्स में नौकरी लगवा देगा। उसके लिए 10 लाख देने होंगे। रिश्तेदार होने के नाते वह उनकी बातों में आ गई और विभिन्न तिथियों में 4.11...