गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ट्रैवल एजेंट पर एयर टिकट बुक करवाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरडी सिटी निवासी प्रियंका उप्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एयर टिकट बुक करवाने के लिए ट्रैवल एजेंट आशीष सक्सेना से संपर्क किया। उसने सस्ता टिकट मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद दो लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए गए। एजेंट से टिकट को लेकर कई बार बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार वह कोई न कोई बहाना बनाता रहा। बाद में उसने फोन उठाने भी बंद कर दिए। आरोपी ने न रकम वापस की और न ही टिकट को बुक करवाया। जालसाज ने खाते से 2.67 लाख निकाले जालसाजों ने खाते से कई बार में दो लाख 67 हजार रुपये निकाल लिए गए, जबकि पीड़ित के द्वारा खा...