प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। शहर की एयर क्वालिटी सुधार के लिए नगर निगम को 57 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि इसी महीने जारी हो सकती है। नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि एयर क्वालिटी सुधार के लिए राशि जारी होने का शासन से आश्वासन मिला है। इस राशि का इस्तेमाल शहर की हवा का प्रदूषण कम करने में किया जाएगा। महाकुम्भ के पहले से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी नियंत्रण में है। महापर्व के दौरान शहर का एक्यूआई ग्रीन जोन में था। दीपावली के समय शहर का एक्यूआई खराब हुआ लेकिन अब फिर ठीक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...