लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एयर इंडिया की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को एयर इंडिया की लखनऊ से दुबई के बीच आने जाने वाली दोनों फ्लाइटें निरस्त रहीं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दोनों फ्लाइटें गुरुवार को भी निरस्त रहेंगी। दुबई का टिकट बुक कराने वाले परेशान हैं। यात्रियों ने बताया कि एयरलाइंस इस मामले में सही जानकारी नहीं दे रही है। यात्रियों के अनुसार एयरलाइंस फुल रिफंड या आगे की यात्रा का विकल्प दे रही है लेकिन फ्लाइट निरस्त होने से काफी नुकसान होता है। पिछले एक सप्ताह के दौरान दुबई के अलावा दिल्ली समेत 13 फ्लाइटें निरस्त हुई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से लखनऊ की फ्लाइट आईएक्स 194 शाम को 17:00 बजे लखनऊ उतरती है। लखनऊ से दुबई के बीच आईएक्स 193 जाती है। ये दोनों ही फ्लाइटें बार-बार निरस्त हो रही हैं। प...