नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: भारत ने ठीक पहलगाम में हुए अटैक का बदला ले लिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े टेंशन के मद्देनजर देश के उत्तरी हिस्सों में हवाई यात्रा बुधवार को बाधित रहेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, श्रीनगर हवाई एरिया को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस एरिया में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट न तो उड़ान भरेगी और न ही उतरेगी। इसके अलावा एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।एयर इंडिया ने कई उड़ानें रद्द कीं एयर इंडिया ने कहा कि उसने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ाने...