अयोध्या, अगस्त 11 -- अयोध्या। सोहावल तहसील में प्रस्तावित एयरोसिटी के प्रभावित ग्रामीण आगामी 24 अगस्त को पैदल मार्च निकाल प्रर्दशन करेंगें। ग्रामीणों ने इन संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित एयरोसिटी से तहसील क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसके कारण संबंधित किसानों के भूमिहीन होने का खतरा है। योजना और प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 24 अगस्त को सरियावां चौराहा से मसौधा रेलवे क्रासिंग तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाल विरोध किया जाएगा। इस दौरन प्रधान लसखमण यादव, पूर्व प्रधान रामकरन, रामजनम वर्मा समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...