लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता एयरलाइंस की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। कोई सवा लाख खर्च कर विदेश पहुंचने के बाद भी इंटरव्यू नहीं दे पा रहा। गाढ़ी कमाई से जुटाई रकम से विदेश घूमने का किसी का सपना चकनाचूर हो रहा है। फ्लाइटों में फुल लोड का फैक्टर यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। एयरलाइंस एक बार में 50 से 200 तक बैगेज छोड़ दे रही हैं। पिछले 15 दिनों में बैगेज छूटने की समस्या बढ़ गई है। एक बड़ी एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से राबता रखने वाले बड़ी विमानन कंपनियां इन दिनों छोटे विमान जैसे ए-320 का इस्तेमाल कर रही हैं। एक यात्री का सामान के साथ वजन 100 किलो माना जाता है। अब इससे जरा भी ज्यादा वजन हुआ तो लगेज छोड़ दिया जाता है जो अगली फ्लाइट से आता है। अब यदि दुबई से विमान की अगली फ्लाइट एक दिन बाद है तो बैगेज भी तभी मिलेगा...