कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। वर्ष 2025-2026 में इंडियन एयर फोर्स के बेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का खिताब पाने वाले कानपुर के एयर फोर्स स्कूल का शनिवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मना। एयरफोर्स स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग कमोडोर प्रशांत कुमार नरेंद्र मुख्य अतिथि रहे। वहीं प्रेसिडेंट एयरफोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन मिसेज अनुरीता नरेंद्र गेस्ट ऑफ ऑनर रहीं। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एयर कमोडोर ने स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर स्टेफी पॉल को बेस्ट स्कूल (सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी) की ट्रॉफी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...