प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। एयरफोर्स कर्मी से साइबर शातिरों ने 65 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बमरौली निवासी एयरफोर्स कर्मी श्याम किशोर द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि जीवन बीमा की किस्त भरने के लिए ऑनलाइन रुपये का भुगतान किया। आरोप है कि रुपये बीमा के खाते में न पहुंचकर साइबर शातिरों ने अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...