प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। परेड के लिए मंगलवार सुबह जा रहे एयरफोर्स कर्मी की अचानक गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गई। धूमनगंज के चकमुंडेरा मंडी निवासी 58 वर्षीय कृष्ण मुरारी तिवारी एयरफोर्स में सीनियर स्टोर सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। वह मंगलवार सुबह परेड के लिए जा रहे थे। बमरौली स्टेशन के ग्राउंड पर गश खाकर अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक बेटा व एक बेटी है। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हृदयगति रुकने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...