सहरसा, अक्टूबर 11 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सहूरिया पश्चिमी वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एयरफोर्स में कार्यरत जवान के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान 55 वर्षीय कैलाश चौधरी, पिता स्व. देवनारायण चौधरी, निवासी साहूरिया पश्चिमी के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मृतक का वर्षों से मनीष चौधरी, सतीश चौधरी, प्रमोद चौधरी सहित अन्य लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को अमीन बुलाकर जमीन की नापी की गई थी और सभी पक्षों को उनके हिस्से पर जाने को कहा गया था। लेकिन देर रात ही कथित तौर पर हत्या की साजिश रच डाली गई। शुक्रवार की सुबह जब कैलाश चौधरी मॉर्निंग वॉक पर निकले, तभी घात लगाए बैठे मनीष, सतीश, प्रमोद, बिजॉय और दुर्गा चौधरी ने उन पर पीछे से हमला किया और सिर व शरीर के कई हि...