प्रयागराज, नवम्बर 7 -- बमरौली में तैनात एयरफोर्स कर्मी घानाराम की गुरुवार की शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। टहलने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 37 वर्षीय घानाराम बिहार के बक्सर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना की एम्बुलेंस से पैतृक गांव ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम में एयरफोर्स कर्मी की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर अग्रिम जांच के लिए हार्ट प्रिजर्व किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...