नोएडा, नवम्बर 11 -- - तेजी से पूरा किया जा रहा निर्माण, सभी उपकरणों की जांच सफल रही ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर तक उड़ान की तैयारी है। इसे लेकर अफसरों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दावा है कि 15 दिसंबर से पहले एयरोड्रम लाइसेंस समेत उड़ान की सभी अटकलें दूर हो जाएंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट उड़ान के लिए लगभग तैयार है। रनवे पर सभी जरूरी रडार स्थापित हो चुके हैं, जिनका ट्रायल सफल रहा है। वहीं, सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम हो चुके हैं। अब सिर्फ नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की मंजूरी का इंतजार है। यह मंजूरी एयरोड्रम लाइसेंस के लिए अनिवार्य होगी। दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर को एयरपोर्ट के रनवे से पहली यात्री ...