नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली हवाईअड्डे पर जीवन रक्षक दवाओं की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 42 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की दवाएं बरामद की गई हैं। रविवार को हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मचारियों को एक यात्री के हाव-भाव पर संदेह हुआ। इस पर आरोपी के सामान की स्कैनिंग मशीन से जांच की गई, तो कुछ असामान्य तस्वीरें नजर आईं। इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के बैंग की जांच की गई, तो उसमें विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं, इंजेक्शन, स्टेंट आदि बरामद हुए। बरामद दवाओं की कीमत 42.89 लाख के लगभग आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...