पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में चल रहे महत्वपूर्ण संरचनाओं के निर्माण की लगातार स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के अद्मतन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित एएआई के अधिकारियों एवं संवेदक से कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल का निर्माण त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे त्वरित गति से पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...