लखनऊ, मई 29 -- सरोजनीनगर, संवाददाता सरोजनीनगर के शांती नगर के मेराज खान ने सैफी नाम के एक टैक्सी ड्राइवर व एयरपोर्ट के दो सुरक्षा गार्डो पर अभद्रता करने की शिकायत की है। यह शिकायत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है। मेराज के मुताबिक वह 2013 से द कार जोन ट्रेवेल्स के नाम से काम कर रहे हैं। उन्होंने आधार उद्योग में भी पंजीकरण करा रखा है। उनका कहना है कि उनके पास बेंगलुरु, पुणे व मुम्बई सहित कई शहरों से हवाई जहाज और बस से यात्री आते हैं। मेराज का कहना कि बीते बुधवार को वह बेंगलुरु से आए एक हवाई यात्री को लेने एयरपोर्ट गया था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद टैक्सी ड्राइवर व दो सुरक्षा कर्मियों ने उसके साथ अभ्रदता की। हवाई यात्री को भड़काते हुए कहा कि यह बाहरी व्यक्ति है और आपके साथ लूटपाट कर सकता। मेराज ने एयरपोर्ट निजी सुरक्षा कर्मियों पर पार्कि...