दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। 'ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके के अलावा पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट और एयरफोर्स बेस पर सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। एयरफोर्स स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। परिसर के अलावा आसमान पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन पर मॉक ड्रिल भी किया गया। मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड की टीम भी शामिल थी। वहीं दूसरी ओर दरभंगा एयरपोर्ट पर भी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। सघन तलाशी के बाद ही यात्रियों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। यात्रियों के लगेज की भी सघन तलाशी ली जा रही है। पूछताछ और कागजात की जांच के लिए प्रवेश गेट पर ...