मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डे के रनवे पर बाइक से स्टंट करते हुए एक युवक व युवती का फिर से सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व में भी दोनों का इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था। 19 सेकेंड के वीडियो में हाई स्पीड बाइक पर स्टंट करते हुए युवक-युवती दिख रहे हैं। बाइक का अगला चक्का उठा हुआ है और काफी दूर तक दोनों एक-दूसरे को पकड़कर जा रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। बाइक पर बैठी युवती का पूर्व में नकली आर्म्स के साथ वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस ने डांट फटकार कर उसे छोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...