प्रयागराज, फरवरी 3 -- वसंत पंचमी स्नान पर्व पर भी हवाई यात्रा से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। दो फरवरी को प्रयागराज हवाई अड्डे पर कुल 9516 यात्रियों का आवागमन हुआ। इसमें 4945 यात्री विभिन्न उड़ानों से पहुंचे, जबकि 4571 यात्रियों ने हवाई अड्डे से प्रस्थान किया। कुल 31 विमानों ने लैंड किया। जबकि 31 विमानों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इसके अलावा गैर-निर्धारित (नॉन-शेड्यूल) उड़ानों में छह विमानों से 22 यात्री आए और पांच विमानों से 16 यात्री गए। शेड्यूल फ्लाइट में इंडिगो की आठ, एलाइंस एयर की चार, अकासा की दो, स्पाइसजेट की 14 और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट थी। इससे पूर्व प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक फरवरी को 10599 यात्रियों ने हवाई सफर किया था। इस दौरान 64 शेड्यूल विमानों की आवाजाही हुई। इसके अलावा नॉन शेड्यूल की 23 विमानों का आवागमन हुआ। प्रयागरा...