नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- - एंटेबे से वाया शारजाह होते हुए नई दिल्ली आया था युवक - ब्रीफकेस में छुपाकर लाया था 3.31 किलोग्राम कोकीन नई दिल्ली, प्र.सं.। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट (कस्टम विभाग) ने बीती रात 3.31 किलोग्राम कोकीन समेत एक युवक को गिरफ्तार किया हैRs.। आरोपी के पास से जब्त की गई कोकीन की कीमत 46.44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी नौ अप्रैल को विमान नंबर जी9-463 से एंटेबे से वाया शारजाह होते हुए नई दिल्ली पहुंचा था। स्कैनर में जांच के दौरान उसके सामान में संदिग्ध चीज की मौजूदगी दर्ज की गई। जांच के दौरान उसके ब्रीफकेस से छह पैकेट में कोकीन बरामद हुआ। उसका कुल वजन 3.17 किलोग्राम है। उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है। कस्टम विभाग ने कोकीन को जब्त कर यु...