वाराणसी, मई 26 -- बाबतपुर (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह हैदराबाद के विमान में बैठने से पूर्व एयरोब्रिज पर एक यात्री अचेत हो गया। एयरपोर्ट पर ही प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से कुछ देर वहां अफरातफरी की स्थिति रही। सोमवार की सुबह 10:40 बजे अकासा एयरलाइंस का विमान (क्यूपी-1634) हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। फ्लाइट में बैठने के लिए हैदराबाद निवासी 70 वर्षीय यात्री हरीबन बाबू टर्मिनल भवन से लिफ्ट के जरिए बेटे के साथ एयरोब्रिज पर पहुंचे। एयरोब्रिज पर आते ही वह अचेत होकर गिर पड़े। इस पर विमानकर्मियों और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हरीबन बाबू ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया हृदयगति रुकने से मौत हुई। ...