लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। इसकी दो बड़ी वजह हैं। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही लखनऊ समेत 16 एयरपोर्ट विशेष सुरक्षा के दायरे में रखे गए हैं। खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि आतंकवादी या असामाजिक तत्वों से सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा जांच का दायरा बढ़ गया है। यदि हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलना होगा। विजिटर पास पर भी 20 अगस्त तक के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज के निर्देश पर रोक लगा दी गई है। 100 रुपये के विजिटर पास के जरिए यात्रियों के परिवारीजन या करीबी टर्मिनल में एक स्थान तक भीतर जा सकते हैं। फिलहाल यह एंट्री टिकट नहीं मिलने वाला है। निर्देश में एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग, पेरिमीटर जोन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त और...