नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारी अंतिम चरण में है। सोमवार को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की टीम ने सुरक्षा उपकरणों को परखा। टीम मंगलवार को भी सुरक्षा उपकरणों पर रिपोर्ट तैयार करेगी। यदि यह सुरक्षा जांच बिना किसी समस्या के पूरी हो जाती है, तो इसी महीने के अंत तक एरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है, जिससे उड़ान का रास्ता साफ हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि बकास की समिति दो दिनों तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरणों की जांच करेगी। टीम ने पहले दिन स्क्रीनिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-नियंत्रण प्वाइंट और बाहरी सुरक्षा घेरा को परखा। इसके साथ ही टीम ने सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी व तैयारियों को भी परखा, जो यात्रिय...