कुशीनगर, नवम्बर 8 -- पडरौना। बिहार में विधानसभा चुनाव में फतह के लिए राजनेताओं की लगातार जनसभाएं जारी है। इसके लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर इनका ट्रांजिट विजिट हो रहा है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर सांसद, डीएम व एसपी सहित अन्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद विजय कुमार दुबे, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, खड्डा के ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे, पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय गोविंद राव शिशु, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन आनंद, दिवाकर मणि, व्यास वर्मा, कुणाल राव, विजय शुक्ला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...