लखनऊ, मई 21 -- पिछले साल 60 लाख यात्रियों की आवाजाही थी, 7.7 फीसदी की बढ़त 2024-25 में नौ फीसदी ज्यादा फ्लाइटों का संचालन, संख्या 51 हजार लखनऊ प्रमुख संवाददाता अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में यात्रियों की आवाजाही 7.7 फीसदी बढ़ गई है। एयरपोर्ट पर फ्लाइटों से आने जाने वाले कुल यात्रियों की संख्या 70 लाख के पार हो गई। विमानों का संचालन भी 9 फीसदी बढ़ा है। यह संख्या 51 हजार के ऊपर निकल गई है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार नए टर्मिनल के पहले फेज की क्षमता 80 लाख है। इसके पूर्व वर्ष 2023-24 में 60 लाख 52 हजार यात्रियों की आवाजाही रही थी। इस बार संख्या 70 लाख 2 हजार रही। साथ ही पिछले वर्ष की 12 मई को लखनऊ एयरपोर्ट से सबसे अधिक विमानों का परिचालन दर्ज किया गया था। यह संख्या 169 तक पहुंची थी। पिछले वित्तीय वर्ष में एयरपोट्र से भोपाल,...