वाराणसी, अप्रैल 23 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 9.30 बजे हैदराबाद जाने वाले विमान यात्री के हैंडबैग से सात कारतूस बरामद हुए। एक्स-रे जांच के दौरान वह पकड़ में आया। लखनऊ निवासी यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को अकासा एयरलाइंस के विमान संख्या क्यूपी 1634 से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सीआईएसएफ के जवान जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक यात्री के हैंडबैग से सात कारतूस मिले। यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस बाबतपुर चौकी ले गई। गाजीपुर का मूल निवासी 25 वर्षीय फैजल फिरोज खान लखनऊ के गुडम्बा स्थित बी-11 चमन एनक्लेव (बरखुरदारपुर, मिश्रपुर) में रहता है। वह हैदराबाद के एक कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र है। पुलिस की पूछताछ में फैजल ने बताया कि उसके पिता ...