लखनऊ, जनवरी 15 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता एयर इंडिया की फ्लाइट से मुम्बई जाने को तैयार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने उसी वक्त एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि यात्री की मौत हो चुकी है। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2492 यहां से 2:20 बजे उड़ान भरती है। इसी फ्लाइट से 74 वर्षीय मोहम्मद अली को परिवार संग जाना था। करीब पौने 12 बजे जब यात्री चेकइन एरिया में थे तो तबीयत बिगड़ने लगी। ऐसे में एयरपोर्ट की मेडिकल टीम पहुंची। यात्री की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अस्पताल भेजा। लोकबंधु अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहम्मद अली की मौत हो गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार मोहम्मद अली बस्ती के रहने वाले थे। टैक्सी बुक करा कर मुम्बई जाने के लिए बस्ती से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। अभी प्लेन...