हाथरस, दिसम्बर 20 -- एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर 13.90 लाख हड़पे - कोतवाली सादाबाद के कूपा कला निवासी व्यक्ति को हरियाणा के व्यक्ति ने बनाया नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार - पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण, अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर कोतवाली सादाबाद के कूपा कला निवासी व्यक्ति से हरियाणा के रहने वाले शातिर ने 13.90 लाख हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सादाबाद के कूपा कला निवासी योगेन्द्र सिंह दिल्ली में मजदूरी करता था। इस दौरान योगेंद्र सिंह की मुलाकात अजय यादव निवासी बोचरीअ थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा से हुई। आरोपी ने एयरपोर्ट...